भाजपाइयों ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात
हाथरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 65 वे भाग में देशवासियों को संबोधित करते हुए कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए आगाह किया। उन्होंने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि जब मैंने पिछली बार आपसे मन की बात की थी तब यात्री ट्रेनें बंद थी, बसें बंद थी, हवाई सेवा बंद थी। इस बार बहुत कुछ खुल चुका है। श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चालू है तमाम सावधानियों के साथ हवाई जहाज उड़ने लगे हैं। धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरु हुआ है यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है। और खुल भी गया है। ऐसे में हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि देश में सबके सामूहिक प्रयासों से लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव भारत ने बीबीसीएन को बताया कि इस टेलीविजन के माध्यम से हमारे जिले के हजारों कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गौरव, सदर विधायक हरिशंकर माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय, प्रीति चौधरी संतोष पात्रे, हरिशंकर राणा, जिला उपाध्यक्ष श्वेता दिवाकर, प्रेम सिंह कुशवाहा आदि समस्त लोग मौजूद रहे।
Post a Comment