हाथरस हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने मैन बाजार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व संभ्रात लोगों के साथ बैठक कर लॉक डाउन के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही बताया कि जिला अधिकारी महोदय ने लॉक डाउन 4 के नये नियम बताए कोतवाली प्रभारी ने अपील की कि कस्वे में कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें व लॉक डाउन 4 के नियमों का पालन करें। कोरोना योद्धा कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह,एस एस आई राकेश कुमार सिंह, एस आई तेजेन्द्र प्रताप सिंह,एस आई सी पी सिंह, एस आई रामाधार यादव, एस आई फुलरी सिंह राणा आदि का व्यापार मंडल के पदाधिकारी बसंत कुमार वर्मा(पिंटू), राहुल वार्ष्णेय,नगर पंचायत अध्यक्ष पति चन्द्र प्रकाश माहौर व आदि व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर व साल उढ़ा कर स्वागत सम्मान किया।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)*
Post a Comment