गांव मे प्लासिटिक की वोरी मे रखकर मीठ बेच रहे दो लोगों को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिकनंदराराऊ / कोतवाली के गांब कपसिया मे मीट बेचने गये दो लोगों को गांब के वासिंदो ने पकड कर मामले सूचना पुलिस को दी सूचना पर पंहुची पीआरवी ने मय मीठ के दोनो को पंहुचाया कोतवाली बताया जाता हे कि आज गांब कपसिया मे दो लोग प्लासटिक की वोरी मे रखकर मीठ बेचने गये थे और नूर मोहम्द के घर के पास खडे थे जिसकी भनक गांब के कुछ लोगों मे लगी तो उनहोनें दोनो को टोका तो दोनो लोग मांस को लेकर भागने लगे तभी ग्रमीणों ने भाग कर दोनो को पकड लिया और उनसे पूछताछ की तो उन्होने वताया कि हम लोग पशु को चोरी करके मीठ बेचते हें दो तीन बार इसी तरह यंहा पर बेच चुके हें ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी मोके पर पंहुच गई और दोनो को मय मांस के गिरफ्तार कर लिया हे पुलिस पूछताछ मे इन्होने अपने नाम चाहत पुत्र इस्लाम नवी निवासी पुरदिनगर २ बबलू पुत्र साबिर निवासी सिकनंदराराऊ मोहल्ला नोखैल वताया इन दो के खिलाप विवेक शील राघव और प्रेम सिह निवासी कपसिया ने कार्यवाही करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है ।
रिपोर्ट--- सुशील कुमार
सिकनंदराराऊ / कोतवाली के गांब कपसिया मे मीट बेचने गये दो लोगों को गांब के वासिंदो ने पकड कर मामले सूचना पुलिस को दी सूचना पर पंहुची पीआरवी ने मय मीठ के दोनो को पंहुचाया कोतवाली बताया जाता हे कि आज गांब कपसिया मे दो लोग प्लासटिक की वोरी मे रखकर मीठ बेचने गये थे और नूर मोहम्द के घर के पास खडे थे जिसकी भनक गांब के कुछ लोगों मे लगी तो उनहोनें दोनो को टोका तो दोनो लोग मांस को लेकर भागने लगे तभी ग्रमीणों ने भाग कर दोनो को पकड लिया और उनसे पूछताछ की तो उन्होने वताया कि हम लोग पशु को चोरी करके मीठ बेचते हें दो तीन बार इसी तरह यंहा पर बेच चुके हें ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी मोके पर पंहुच गई और दोनो को मय मांस के गिरफ्तार कर लिया हे पुलिस पूछताछ मे इन्होने अपने नाम चाहत पुत्र इस्लाम नवी निवासी पुरदिनगर २ बबलू पुत्र साबिर निवासी सिकनंदराराऊ मोहल्ला नोखैल वताया इन दो के खिलाप विवेक शील राघव और प्रेम सिह निवासी कपसिया ने कार्यवाही करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है ।
रिपोर्ट--- सुशील कुमार
Post a Comment