कोरोना से पत्रकार की मृत्यु दुखद, सरकार मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे

कोरोना से पत्रकार की मृत्यु दुखद, सरकार मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे

सिकन्दराराऊ:
ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन  ने कोरोना संक्रमण से आगरा के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की मृत्यु को दुखद बताते हुए प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। एसोसिएशन के मंडलीय सदस्य विजयवर्ती पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे। कोरोना से उत्तर प्रदेश में किसी पत्रकार के निधन की यह पहली घटना है।
    उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में पत्रकार वारियर की तरह जान जोखिम में डाल कर दिन रात मेहनत कर रहे हैं और सरकार के जनकल्याण के कदमों, फैसलों की जानकारी के साथ जनता को महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।
 वरिष्ठ पत्रकार राकेश वार्ष्णेय एवम वरिष्ठ पत्रकार विनय चतुर्वेदी तथा राजेश महाजन ने कहा कि अफसोस की बात है कि विभिन्न संगठन कई बार प्रदेश सरकार से कोरोना काल में  सभी पत्रकारों को 50 लाख का बीमा कवर देने की मांग करती रही है। इस मांग पर अविलंब सकारात्मक कारवाई की अपेक्षा है। पत्रकारों को कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखने हुए उनकी समुचित सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार को उठानी चाहिए। पत्रकारों  ने मांग की कि सभी पत्रकारों को बीमा कवर के साथ ही इस महामारी से जीवनहानि होने की दशा में मुआवजे व नौकरी का प्रावधान किया जाना चाहिए। इस मौके पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दो मिनट मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को शांति एवम आहत परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। इस मौके पर राकेश वार्ष्णेय, विनय चतुर्वेदी, राजेश महाजन, विजय वर्ती पाठक, पवन पंडित,सुशील पुंढीर, मनोज पंडित, अनूप शर्मा , ऋतुराज चंचल, गौरव पचौरी, इश्तयाक भारती, धीरज उपाध्याय, नितिन भारद्वाज, रविन्द्र यादव, नीरज गुप्ता, पंकज यादव, शशिकांत शर्मा, बॉबी जाखेतिया, सुरेश सविता, मुकुल भारद्वाज, सुनील कुमार, मनोज सिसोदिया, यतेंद्र पाल सिंह,

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.