*हाथरस में ,24 घंटे के अंदर निकला दूसरा कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मी है कोरोना पॉजिटिव,वर्तमान में फिरोजाबाद में तैनात है ये पुलिसकर्मी, जानकारी के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर पॉजिटिव के घर, सदर कोतवाली क्षेत्र के गणपति नगर में मिला पॉजिटिव, नगर पालिका पूरे एरिया को करा रही सैनिटाइज, साथ ही मरीज को लिया अपने कब्जे में और ले जा रहे हैं इलाज के लिए अपने साथ, साथ ही सभी परिजनों को भी क्वाण्टाइन करने की कर रहा तैयारी।
Post a Comment