मनोनीत सभासदों व कोरोना योद्धाओं का हुआ स्वागत सम्मान

मनोनीत सभासदों का स्वागत एवं कोरोना योद्धाओं का का सम्मान
  हमारे समाज में जिस तरह से कोरोना वायरस बीमारी ने अपना विकराल रूप धारण किया उसी के साथ साथ समाज सेवी भी एक वरदान बनकर समाज की मदद के लिए कोरोना योद्धा के रूप में उभरकर आगे आए। उन्होंने  लॉक डाउन में शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई मेंअपनी भागीदारी निभाई और गरीबों असहाय,जरूरतमंद की मदद की ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान नगर पंचायत मेडू की अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह एवं वरिष्ठ लिपिक रामभरोसी लाल द्वारा भाजपा के नामित सभासद राकेश कुमार वर्मा,  संजीव कुमार गुप्ता( संजू बाबा), चंद्रशेखर रावल का अंगोछा पहनाकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। भाजपा के मंडल महामंत्री महेश चंद्र वर्मा, सेक्टर संयोजक डॉक्टर पंकज कुशवाहा एवं नगर पंचायत जमादार अनिल कुमार खन्ना का भी अंगोछा पहनाकर स्वागत किया।और लॉक डाउन के दौरान सहयोग करने वाले कोरोना  योद्धाओ मंडल उपाध्यक्ष रवि राजपूत , ,राजेंद्र कुमार( रिंकू), सौरभ वर्मा, अभिषेक गुप्ता, दौलत वर्मा,श्रवण कुशवाहा, जगेश कुशवाहा ,संतोष कुशवाहा हलवाई ,दीपक, बॉस, अंशु कुशवाहा ,धर्मेंद्र ,अंशु ,विनोद, भार्गव कुशवाहा, भानु कुशवाहा, दीपक ,नगर पंचायत के निरंजन सिंह ,विपिन, साविर नईम काआभार प्रकट किया। ।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.