आज भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्य्क्ष शरद माहेश्वरी आज नगर उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय के साथ कोरोना पीड़ित ब्यापारी ज्ञानेंद्र अग्रवाल के परिबार के खिलाफ हाथरस सी एम ओ ने जो नितांत गलत रिपोर्ट दर्ज कराई है बह बापस हो ,और दूसरा विषय प्राइवेट स्कूलों के संचालकों द्वारा अभिभाबको के मोबाइल पर फीस के लिए दबाब बनाया जा रहा है इस संकट की घड़ी मे घोर अन्याय ,ब पाप कर रहें हैं शरद माहेश्वरी ने कहा जिलाधिकारी महोदय आप से अनुरोध है कि उक्त विषयों पर गम्भीरता से संज्ञान लें ,शरद माहेश्वरी ने जिलाधिकारी से यह भी कहा कि प्रत्येक स्कूलों की अभिभाबक संघ की कमेटी होती है ,स्कूल कमेटी के सभी सदस्यों के साथ एक बारी बारी से एक बैठक की जाए जिसमें इस फीस मांफी को लेकर मनन किया जाए ,और इस जनहित के कार्य को अपने माध्यम से पूरा कराएं ,कल भी एक इंग्लिश मीडियम स्कूल ने 3 माह की फीस मांफ की है ,उन से भी प्रेरणा लें
Post a Comment