सपा नेता हाजी फजलुर्रहमान ने केंद्र सरकार से शर्तों के साथ लॉक डाउन खोलने की अपील की

सपा नेता हाजी फजलुर्रहमान ने केंद्र सरकार से शर्तों के साथ लॉक डाउन खोलने की अपील की
हाथरस: सपा के पूर्व जिला महासचिव हाजी फजलुर्रहमान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि लोग डाउन कोविड19 बीमारी का हल नहीं है। इंसान में एक बार बीमारी आ जाती है तो फिर आसानी से जाती नहीं जैसे कैंसर, कुष्ठरोग, एचआईवी, डेंगू, हैजा, मधुमेह आदि। इसी कड़ी में कोरोना वायरस भी जुड़ गया है। इसकी जब दवा बन जाएगी तो लोग जल्दी ठीक होना शुरू हो जाएंगे। पूर्व में भी ऐसी कई बीमारी थीं जो आदमी से आदमी में फैलती थी। 25 मार्च तक भारत में 582 मरीज थे जो अब बढ़कर 36000 के पार हो गए हैं। लॉक डाउन करके लोगों को एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है, राशन की दुकान हो या मंडी सभी जगह भीड़ एकत्रित हो जाती है साथ ही गांव में भी चौपाल लगाकर लोग बैठते हैं। इस लॉक डाउन ने देश को आर्थिक रूप से कमजोर बना दिया है। लॉक डाउन ना खोला गया तो देश में मरने वालों की संख्या बीमारी से ज्यादा भुखमरी से होगी। मैं केंद्र सरकार से नियम व शर्तें लागू कर लॉक डाउन खोलने की अपील करता हूं। जिससे लोग अपने अपने कामों को कर सकें।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.