हाथरस/ सिकंदराराऊ ----कल किसान नेता निशान्त चौहान ने अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 871 वीं जयंती देश में चल रहे कोरोना वायरस जैसी महामारी में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए बाजीदपुर में अन्नपूर्णा गेस्ट हाउस पर मनाई हवन यज्ञ कर हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के छवि चित्र पर के सामने दीप प्रज्वलित व तिलक लगा कर फूलमाला पहना कर देश को कोरोना मुक्त होने की प्रार्थना करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाई। किसान नेता निशान्त चौहान ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान भारतीय इतिहास में एक बहुत ही अविस्मरणीय नाम है हिदुत्व के योद्धा कहे जाने वाले चौहान वंश में जन्मे पृथ्वीराज आखिरी हिन्दू शासक भी थे महज़ 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने पिता की मृत्यु के पश्चात दिल्ली और अजमेर का शासन संभाला।पृथ्वी राज को राय पिथोरा भी कहा जाता है श्री चौहान ने कहा कि पृथ्वीराज बाल अवस्था से ही कुशल योद्धा थे जिन्हें शब्दभेदी विद्या में महारथ हासिल थी।युवा समाज सेवी नीरज पुंढीर ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गौरी को 17 बार युद्ध में हराकर दया का परिचय देते हुए 17 वार जिंदा छोड़ दिया था किन्तु अंत में जयचंद के द्वारा किये गए विश्वासघात से पराजित हुए। समाज सेवी रोहित राघव ने कहा कि अंतिम हिन्दू शासक पृथ्वीराज चौहान ने गौरी द्वारा बंधक बनाए जाने पर अपने मित्र चंदबरदाई के द्वारा सुनाई गये "चार बांस चौबीस गज अंगुल अस्ट प्रमाण" "ता ऊपर सुल्तान है मत चुके चौहान" के साथ ही शब्दभेदी वांड चलाते हुए मुहम्मद गौरी के सिर को धड़ से अलग कर मौत के घाट उतार दिया था।जयंती मनाने वालों में सोनू चौहान,श्याम सुंदर गुप्ता,प्रदीप चौहान, आकाश तोमर, आनंद पुंढीर, रामू पुंढीर,आशीष पुंढीर, लोकेश टाइगर,उदय पुंढीर,विपुल गौर,अनुराग तोमर,राजेश पुंढीर आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट--सुशील कुमार
रिपोर्ट--सुशील कुमार
Post a Comment