हाथरस जंक्शन आरपीएफ पुलिस ने पकड़े 17 प्रवासी मजदूर, रेलवे ट्रेक के रास्ते दिल्ली से झारखंड जा रहे थे
हाथरस- यूपी के जनपद हाथरस में थाना हाथरस जंक्शन आरपीएफ पुलिस ने 17 ऐसे प्रवासी मजदूरों को पकड़ा है जो रेलवे ट्रेक पर पैदल चलकर यात्रा कर रहे थे। थाना हाथरस जंकशन आरपीएफ पुलिस द्वारा पकडे गए सभी 17 प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के चलते दिल्ली से पैदल चलकर मिर्जापुर और झारखण्ड जा रहे थे।
आपको बतादे दो दिन पूर्व महाराष्ट्र के औरंगबाद में प्रवासी मजदूरों के साथ रेलवे ट्रेक पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद थाना हाथरस जंक्शन आरपीएफ पुलिस क्षेत्र में सक्रियता दिखा रही है। इसी का नतीजा है की थाना जंक्शन आरपीएफ पुलिस ने रेलवे ट्रेक पर पैदल चलकर यात्रा कर रहे 17 प्रवासी मजदूरों को पकड़ा है। आरपीएफ पुलिस द्वारा पकडे गए सभी मजदूर मिर्जापुर और झारखण्ड के रहने वाले है जो लॉकडाउन के बाद से ही दिल्ली में फस गए अपने घरो के तक जाने के लिए वाहनों की सुविधा न मिलने पर यह प्रवासी मजदूर दिल्ली से मिर्जपुर और झारखण्ड के लिए पैदल ही चल दिए।
वंही आरपीएफ द्वारा रेलवे ट्रेक पर पकडे गए सभी 17 प्रवासी मजदूरों को हाथरस जिला प्रशासन की मदद से शहर के आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में क्वारंटाइन करा दिया है।
Post a Comment