हाथरस में एक और कोरोनापॉजिटिव केस मिला, व्यक्ति ड्राइवर है और हाल ही में आगरा से आया था Bbcnnewsnetwork May 24, 2020 A+ A- Print Email हाथरस: जिलाधिकारी पीके लक्षकार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जनपद में 10 रिपोर्ट आई है। इसमें से 9 नेगेटिव और एक पॉजिटिव है। पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की बिहार हरियाणा और आगरा की हिस्ट्री है। उक्त व्यक्ति एक ड्राइवर है।
Post a Comment