एस डी एम विजय शर्मा ने कस्बा हसायन में मानक विपरीत खुल रही दुकानों को किया बन्द
कस्बा हसायन में लोक डाउन का उंल्लंघन कर रोस्टर के विपरीत दुकाने खुलने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ विजय शर्मा , कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह , एसआई रामाधार यादव ने दुकानदारो के खिलाफ की कार्यवाही। वही उपजिलाधिकारी विजय शर्मा ने बिना मास्क लगाए दुकानों पर बैठे दुकानदारो को मास्क लगाने की हिदायत देते हुये। उनके खिलाफ कार्यवाही करने के दिये आदेश। और कहा कि ग्राहक व दुकानदारों का मास्क प्रयोग करना किया अनिवार्य। कस्बे में कराई वीडियो ग्राफी व वीडियोग्राफी के आधार पर दुकानदारो पर होगी कार्यवाही। और बताया कि यदि 10 वर्ष से कम व 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के घरों से बाहर निकलने पर होगी कार्यवाही।
Post a Comment