हाथरस हसायन पुलिस अधीक्षक हाथरस गौरव भंसवाल के कुशल नेतृत्व एव अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ वर्मा व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राउ डॉ राजीव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध अभियान व चैकिंग अभियान में दिनांक 29।5।2020 को मुझ थानाध्यक्ष द्वारा देखरेख शन्ति व्यवस्था रोक थाम जुर्म जराईम के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए मय हमराही पुलिस बल के सहयोग से करीब 21. 30 बजे ग्राम शीतलबाडा तिराहे के पास सिकन्दरा राउ रोड पर अभियुक्त पुष्पेंद्र पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम महाराज पुर थाना हसायन जनपद हाथरस को मय 300 ग्राम डायजापाम के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त-
पुष्पेंद्र पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम महाराज पुर थाना हसायन जनपद हाथरस
पंजीकृत अभियोग
मु.अ. सं. 102/2020 धारा 21/22 NDPS Act थाना हसायन जनपद हाथरस
बरामदी
अभियुक्त से 300 ग्राम डाइजापाम बरामद हुई
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष श्री मृदुल कुमार सिंह कोतवाली हसायन जनपद हाथरस
का. 244 राहुल कुमार
का. 841 राहुल कुमार
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप ( शिवम जादौन)*
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त-
पुष्पेंद्र पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम महाराज पुर थाना हसायन जनपद हाथरस
पंजीकृत अभियोग
मु.अ. सं. 102/2020 धारा 21/22 NDPS Act थाना हसायन जनपद हाथरस
बरामदी
अभियुक्त से 300 ग्राम डाइजापाम बरामद हुई
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष श्री मृदुल कुमार सिंह कोतवाली हसायन जनपद हाथरस
का. 244 राहुल कुमार
का. 841 राहुल कुमार
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप ( शिवम जादौन)*
Post a Comment