गांव कुरसंडा में मनाया होली मिलन समारोह
हाथरस: सादाबाद क्षेत्र के गांव को कुरसंडा स्थित नंबरदार फार्म हाउस पर सर्व समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया होली मिलन समारोह में कुरसंडा ग्राम पंचायत के 24 गांव के लोग आए दिल से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी गई वही समारोह में आए लोगों को रुपेंद्र सिंह नंबरदार की ओर से एक एक पेंसिल भी भेंट की गई पेंसिल देने का उद्देश्य का ग्रामीणों के साथ साथ होली मिलन समारोह की यादगार को संजोये रखने के लिए था बड़ों ने छोटों को दिया आशीर्वाद भारी जनसमूह के बीच मनाया गया होली मिलन समारोह समारोह बच्चे बूढ़े बुजुर्ग नौजवान काफी उत्साह में देखें गए वही रूपेंद्र सिंह नंबरदार के सभी भाइयों द्वारा समारोह में आये लोगो का अतिथि सत्कार किया गया।
Post a Comment