कोरोना के चलते लगाया गया प्रथम वीकेंड लॉकडाउन रहा पूर्णता सफल, हसायन में लोगों ने नियमों का किया पालन
हाथरस के कस्वा हसायन मे शासन के निर्देशानुसार "कोरोना कर्फ्यू'' रहा लागू* उल्लंघन करने वालों पर महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी । सभी से अनुरोध है इसका कड़ाई से पालन करें । अति आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकलें । अनिवार्य रूप से 'मास्क' का प्रयोग करें । सार्वजनिक स्थान पर मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत भारी जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी आज कस्वा हसायन मे सरकारी भवनो मे कोतवाली , ब्लाक परिसर , समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर पालिका,बाजार, गली मोह्ल्लों में सेनिटाइज़र किया गया । थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने फ़्लैग मार्च कर कस्वे का जायजा लिया।
Post a Comment