हाथरस: हसायन जिला पंचायत बार्ड नम्बर 6 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु महिला प्रत्याशी श्री मति रानू धर्मपत्नी श्री कृष्ण कुमार सिंह उर्फ रिंकू भाई व ठाकुर एस सुमन्त किशोर सिंह एक्स ब्लॉक प्रमुख हसायन पुष्प माला पहनाकर व साफा पहनाकर अजीत अग्निहोत्री निवासी बांढ ने किया स्वागत सम्मान।
रिंकू भाई ने कहा कि विकास करेंगे, झूठे वादे नही करेंगे, जनता के बीच में रहेंगे। इस मौके पर राम ठाकुर भारती किसान यूनियन(भानू) जिला अध्यक्ष हाथरस, बिल्ला पण्डित, भानू ठाकुर, इन्द्रेश, सोनू ठाकुर टीकरी आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment