अंतिम संस्कार को हुआ चन्दा,बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कन्धा
हाथरस।बिसावर पंचायत के गांव नगला मदारी नि वासी मानिक पुत्र मुंशीलाल उम्र 65 साल जो कि काफी गरीब परिवार से था और वह सांस का रोगी थे तीन दिन पहले मानिक की तवियत खराब हो गई लेकिन मानिक के पुत्र नहीं होने से तीन बेटियों के पास इतना पैसा नही था कि वह अपने पिता का इलाज करा सके कल बुधवार की सुबह मानिक ने दम तोड़ दिया तीनों बेटीयो ने अपने पिता की अर्थी को कन्दा दिया और ग्रामीणों ने चन्दा एकत्रित कर अंतिम संस्कार कराया तीनों बेटीयो का रो रोकर बुरा हाल है
Post a Comment