नगला सिंघी एवं नगला प्रह्लाद में संदिग्ध परिस्थितियों में 5 व्यक्तियों की मौत, सभी ने प्रसाद में मिली शराब का किया था सेवन
- कुछ लोगों ने पीर बाबा की पूजा में चड़ाने के लिए गांव के ही व्यक्ति से खरीदी थी शराब, प्रसादी के रूप में शराब पीने से उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने ऐसा लगाया आरोप
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला सिंघी एवं नगला प्रह्लाद में मंगलवार पांच व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया है। 5 लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस के अलावा डीएम, एडीएम एसपी ने मृत लोगों के गांव पहुंचकर जानकारी ली। परिजनों ने बताया गांव में सोमवार की शाम को सिंगी समाज के कुछ लोगों द्वारा अपने कुलदेवता शहीद बाबा पीर की पूजा की गयी थी। रिवाज के हिसाब से पूजा में समाज के लोग अपने कुलदेवता को शराब चढाते है, उसी को प्रसाद के रुप में समाज के लोग ग्रहण करते है। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति रामहरी से पूजा पर चढाने के लिये 20 क्वार्टर देशी शराब खरीद कर लाए थे । जिसको पीकर अगले दिन मंगलवार शाम को चार व्यक्तियों की तबियत खराब हो गई तथा उपचार के दौरान इन चारों व्यक्तियो की मृत्यु हो गयी। जिनमे से एक व्यक्ति की मंगलवार दोपहर में ही मृत्यु हो गयी थी। जिसके शव को उनके परिजनो द्वारा कल ही अपने रीति रिवाजो के अनुसार दफन कर दिया गया। साथ ही गांव वालो द्वारा बताया गया है कि उक्त शराब के सेवन से गांव के कुछ अन्य लोगो की भी तबियत खऱाब हुई है। जिनको पुलिस द्वारा चिन्हित कर उपचार हेतु अलीगढ़ रेफर कराया गया है। जहां से अभी एक और व्यक्ति की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई हैं। क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता एवं इंस्पेक्टर हाथरस गेट द्वारा परिजनों से तथा ग्रामीणों से लगातार पूछताछ कर शराब का सेवन करने वाले अन्य लोगों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा तीनों शवों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां पोस्टमार्टम की कार्यवाही प्रचलित है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रामहरी पुत्र जयन्ती निवासी नगला दया थाना हाथरस गेट को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके कब्जे से कुछ खाली क्वार्टर की बोतले बरामद हुई है । जिस पर स्कैन के माध्यम से चैक किया गया तो उनपर एक सरकारी ठेके का विवरण है। जिसके सम्बन्ध में आबकारी विभाग द्वारा भी मौके पर पहुँचकर जाँच की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस केस से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है।
- पुलिस को सूचना मिली थी नगला सिंघी एवं नगला प्रह्लाद के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस एवं प्रशासन ने घटना की जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा पूजा में शराब चढ़ाने के लिए गांव के ही एक व्यक्ति से खरीद कर लाए थे। प्रसाद के रूप में उस शराब का सेवन कर लिया और कई लोग बीमार हो गए और उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। तीन शवों का पोस्टमार्टम कराया है। मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने से विसरा प्रीजर्व किया गया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल हाथरस।
Post a Comment