हसायन के विकासखंड गांव गोपालपुर में जाहरवीर बाबा व गोरखनाथ बाबा की हुई स्थापना। जिसमें सभी ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी ग्रामीणों ने श्रद्धा भाव से भजन कीर्तन गाते हुए नगर भ्रमण किया। विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर जाहरवीर बाबा श्री गोरखनाथ बाबा स्थापना हुई। नाथ बाबा जोगी जी ने पूजा अर्चना कर मंत्रों द्वारा परिक्रमा व मूर्ति स्थापना कराई। नाथ बाबा जोगी ने बताया सच्चे श्रद्धा भाव से जो जाहरवीर बाबा को पूजता है व उनका स्मरण करता है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। शिवप्रताप सिंह के स्कूल से पूरे गांव की परिक्रमा हुई जिसमें सभी ग्रामीणों ने भाग लिया।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment