हसायन के ब्लॉक परिसर में चुनाव चिन्ह लेने को लेकर प्रत्याशियों की उमड़ी भीड़
हसायन ब्लॉक परिसर में चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्याशियों की उमड़ी भीड़। थाना अध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के सुबह से ही रहे मुस्तेद । RO अजीत कुमार , बीडीओ इंद्रसेन नाथ व एडीयो पंचायत उदय प्रताप सिंह ने सुचारू रूप से चुनाव चिन्ह आवंटन की व्यवस्था के लिए संभाली कमान। चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियो की चुनाव चिन्ह खरीदने के लिये दुकानों व फ़डो पर उमड़ी भीड़। चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के हर्ष मनाते हुए दिखे। सुमन्त किशोर सिंह को अंगूठी व धर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पीलू भईया को मिला अनार चुनाव चिन्ह।
Post a Comment