राधे हॉस्पिटल में SDM ने बंद अल्ट्रासाउंड मशीन पुनः कराई चालू
हाथरस: सासनी में प्रशासनिक उप जिलाधिकारी सासनी राजकुमार यादव के निर्देशन में नायब तहसीलदार राम गोपाल सिंह व चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा कोविड-19 के चलते प्राइवेट हॉस्पिटलों को भी व्यवस्थित करते हुए राधे हॉस्पिटल मैं बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीनों को भी चालू कराने के दिशा निर्देश देते हुए साफ-सफाई का भी ध्यान रखने के दिशा निर्देश दिए गए मास्क का प्रयोग करें 2 गज दूरी का पालन करें कम से कम भी का ध्यान रखें सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment