एबीवीपी की जिला समीक्षा योजना बैठक हाथरस में हुई संपन्न
हाथरस! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला समीक्षा एवं योजना बैठक एम.एल.डी.वी. पब्लिक स्कूल हाथरस में संपन्न हुई। बैठक में जिले की सासनी, सहपऊ, सादाबाद, मेण्डु, सिकंदराराऊ, पुरदिलनगर, लाडपुर, हाथरस जंक्शन, रुहेरी व हाथरस नगर इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारंभ अभाविप ब्रजप्रान्त के प्रांत अध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल, जिला प्रमुख आलोक गुप्ता, जिला संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी, जिला संयोजक अविनाश शर्मा तथा जिला सह संयोजक जयललिता कुशवाहा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छविचित्र पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्जवलन कर हुआ।
बैठक में प्रांत से प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमों की योजना के विषय में मंथन किया इसके साथ ही अमित अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद की कार्य योजना व कार्य पद्धति के विषय में बताया।
उन्होंने विद्यार्थियों को 3 वर्ष बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने को लेकर पुरे जिले में 3 गुना काम बड़ाने के संदर्भ में कार्यकर्ताओं से चर्चा की और महापुरुषों से संबंधित साहित्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया|
जिला संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी ने अप्रैल माह में होने वाली प्रांत योजना समीक्षा की बैठक की जानकारी दी।
बैठक का संचालन जिला सह संयोजक चंद्रभानु गौतम ने किया।
इस अवसर पर विभाग प्रमुख वरुण अग्रवाल, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य जय शर्मा, प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक विकास शर्मा, अखिल, दीपक, प्रणवीर, करन, सौरभ, अंशुल, मोहिनी, गौरव रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment