सासनी के गांव तिलौटी में होली पर्व के बाद निकला काली मेला
सासनी क्षेत्र के गांव तिलों टी में वर्षों से चले आ रहे काली मेला का आयोजन हुआ ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया जिसमें गांव की परिक्रमा करती हुई घर आरती उतारी गई काली माता की की झांकी बैंड बाजा के साथ अपने रूप में काली मां खेल रहीं बहुत बहुत दूर से आए जनसमूह ने काली मां के दर्शन कर भाव विभोर होते हुए। सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment