पूर्व चेयरमैन डोली माहौल व भाजपा नेता बासुदेव माहौर ने कोठी बेलन शाह मैं मनाई बाबा साहब की जयंती
हाथरस: आज 14 अप्रैल संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर (बाबा साहब) के जन्मदिन कोठी बेलन शाह माहौर धर्मशाला में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्रज क्षेत्र मंत्री श्री मती डौली माहौर एवं कार्यक्रम अध्यक्षता श्री मती अखिलेश गुप्ता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ने की कार्यक्रम में बासुदेव माहौर राकेश शर्मा अनाड़ी विवेक गुप्ता मुबीन खान कन्हैया लाल वार्ष्णेय जय नारायण गुप्ता एवं सभी ने बाबा साहब के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए डौली माहौर बासुदेव माहौर ने भी बाबा साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला एवं बच्चो को बिस्किट वितरित किए कार्य क्रम का संचालन पूर्व कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा ब्रज छेत्र अमित भौतिका ने किया
Post a Comment