पुलिस प्रशासन चुनाव में व्यस्त - इधर सटोरिया IPL की सट्टेबाजी में मस्त
हाथरस: देश में फैली महामारी कोविड-19 व त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के चलते पुलिस व प्रशासन दोनों ही इस समय काफी व्यस्त हैं इसी का फायदा उठाते हुए 2021 में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों पर सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले सट्टा किंग मैच कराने में मस्त हैं।
आपको बताते हैं कि कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते खाली स्टेडियम में आईपीएल के सभी मैच खिलाई जा रहे हैं वही मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टे की खाई वाली करने वाले लोग प्रत्येक मैच के हिसाब से करोड़ों रुपए की सट्टे की खाई बाड़ी करते हैं शहर हाथरस में मुरसान गेट, दिल्ली वाला चौक, चक्की बाजार व सराफा बाजार में कुछ आईपीएल सट्टा खिलाने वाली बुक़ी संचालित हैं जो कि शहर में न रहकर अन्य जनपद में जाकर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं , 2020 में हुई आईपीएल श्रंखला में पुलिस द्वारा शहर में तमाम जगह छापेमारी करते हुए कई सटोरियों को गिरफ्तार किया था साथ ही साइबर सेल द्वारा इन्टरनेट के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह को भी पकड़ा जा चूका है, तो फिर ऐसे में भला यह सट्टेबाज पुलिस की गिरफ़्त से कब तक बच पाएंगे, पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल को ऐसे सट्टेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
Post a Comment