आलू के कोल्ड स्टोरेज से गैस का रिसाव हुआ चालू क्षेत्र में हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
हाथरस: हसायन विकास खंड के गांव बाढ़ मे आबादी क्षेत्र में स्थित चल रहे मिनी आलू कोल्ड स्टोरेज गैस रिसाव होने के कारण पड़ोसी ने 112 पर डायल कर की शिकायत मौके पर जिला उद्यान विभाग की टीम राजस्व विभाग की टीम फायर ब्रिगेड व कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार ने मौके पर पहुंचकर किया मायना अधिकारियो ने मिनी आलू कोल्ड स्टोरेज को 72 घन्टे के अंदर खाली करने के दिये आदेश।
यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment