हाथरस हसायन के ब्लॉक परिसर में बीडीसी के नामांकन पत्र को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी तहसीलदार टी पी सिंह,आरो अजीत कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी इंद्रसेन नाथ, एडीओ पंचायत उदय प्रताप सिंह ,अपने ऑफिस में बैठे हुए थे ब्लॉक परिसर में शोर शराबे को की जानकारी हसायन थाना अध्यक्ष मृदुल कुमार को मिली पुलिस के द्वारा यह जानकारी सिकंदराराऊ सीओ सुरेंद्र सिंह को दी गई एक्शन में आई पुलिस अधिकारियों के द्वारा दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया दोनों पक्षों के 10, 10 आदमी और 5 , 5 लाख रुपए से किया पाबंद
*वाईट- धर्मपाल सिंह पीलू भैया*
*वाईट - मृदुल कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी*
*रिपोर्ट - यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment