हाथरस की कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडू के मोहल्ला जाटवान का 12 साल का बच्चा कई दिन से गायब था। उसका शव मेंडू के पास ही नहर में सड़ा हुआ पड़ा मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है।
कस्बा मेंडू के मोहल्ला जाटवान निवासी रिंकू का 12 साल का बेटा रोहित कुमार सात अप्रैल की शाम चार बजे घर से निकला था। वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा।परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला। जिस पर उसकी गुमशुदगी भी पुलिस ने दर्ज कर ली थी। उसका शव कस्बा मेंडू से सटे गांव नरायनपुर के निकट नहर के पुल के नीचे पड़ा हुआ मिला है।रोहित कुमार के परिजनों ने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त की। यहां पर सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह भी पहुंच गए। परिजनों ने अपने बच्चे की हत्या होने की बात कही है।
Post a Comment