हसायन क्षेत्र में शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
हसायन क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। सुबह से मतदाता लंबी लंबी कतारों में लगे दिखे । वही दिव्यांग प्रधान अध्यापक शैलेन्द्र यादव द्वारा मतदान केंद्र बदनपुर को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया। जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा। वही मतदान केंद्र जरेरा में बोट की ओट की गोपनीयता हुई भंग। वेलेट पेपर पर मुहर लगाने के लिए नही बनाया गया बॉक्स। इस संबंध जब बीडियो इंद्रसेन नाथ से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि यह मेजर फॉल्ट है। इस सम्बंध उच्च अधिकारियो को अवगत करा दिया गया।
*बाइट- इंद्रसेन नाथ , BDO*
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment