त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की मतगणना को लेकर क्षेत्राधिकारी ने तैयारियों का लिया जायजा


 

*पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ द्वारा के.जी.एन कॉलेज ब्लाक सिकन्द्राराऊ में बनाये गये स्ट्रॉन्ग रुम का निरीक्षण कर आगामी मतगणना के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा तथा ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस बल को दिये आवश्यक दिशा निर्देश*।


आज दिनांक 28.04.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ द्वारा ब्लाक सिकन्द्राराऊ के.जी.एन कालेज में बनाये गये स्ट्रॉन्ग रुम का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ द्वारा निरीक्षण के दौरान स्ट्रॉन्ग रुम सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चैक किया सभी उपस्थित मिले । सभी को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अवगत कराया गया कि सभी सुरक्षा कर्मी ड्यूटी के दौरान मुस्तैद रहकर अपनी ड्यूटी करें, तथा स्ट्रांग रूम के आस-पास किसी बाहरी व्यक्ति को न आने दिया जाये। ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की कोई लापरवाही/शिथिलता न बरतें । इसके साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति के बारे जानकारी की गई तथा संबंधित को निर्देशित किया गया कि लगातार सीसीटीवी के माध्यम से भी मॉनिटरिंग करते रहे तथा स्ट्रॉन्ग रूम के चारों तरफ, आने जाने वाले लोगों पर लगातार सतर्क दृष्टि बनाये रखे । सभी पुलिसकर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी करते समय स्ट्रॉन्ग रूम के ताले, सील आदि को समय समय पर लगातार चैक करते रहे तथा  किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचित करे । क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम में लगे फायर सेफ्टी उपकरणों को चैक किया गया तथा सुरक्षाकर्मियो को लगातार सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया, एवं स्ट्रॉन्ग रूम पर बनाए गए ड्यूटी रजिस्टर को चैक कर निरीक्षण नोट का अंकन किया गया गार्द कमाण्डर को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये ।


साथ ही क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ आगामी मतगणना के दृष्टिगत स्ट्रॉन्ग रुम के आसपास की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया तथा स्ट्रॉन्ग रुम सुरक्षा मे ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को कोविड महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मास्क, सैनिटाइजर, विटामिन-सी की टैबलेट, ग्लूकोज आदि का प्रयोग करते हुए पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया ।


*PRO CELL HATHRAS*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.