सासनी खण्ड के निधि संग्रह अभियान टोली के सदस्यों ने अभियान की सफलता के बाद अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया
सासनी खण्ड के निधि संग्रह अभियान टोली के सदस्यों ने अभियान की सफलता के बाद अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया अब रामदूत अयोध्या का प्रसाद अधिक से अधिक परिवारों में पहुंचाने का प्रयास करेंगे अयोध्या प्रवास के दौरान प्रवीण जी,अनिल गुप्ता जी,सुखवीर जी,राजीव जी,रामबाबू जी,सुशील जी,कपिल जी,रविकांत जी,रवि जी,तरुण जी,राजू जी आदि रामदूत रहे।
Post a Comment