सासनी में प्रधान पद के उम्मीदवारों ने लिए आवेदन पत्र
सासनी विकासखंड परिसर में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर कल से प्रधान पद बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्य पर्चा दाखिल करने हेतु आज उप जिलाधिकारी सासनी राजकुमार यादव व परियोजना निदेशक वीडियो प्रभारी एके मिश्र ब्लॉक स्टाफ के साथ जायजा लेते हुए और बैंकों पर लगी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने चालान फीस ब्लॉक परिसर में ही जमा करने की सुविधा दी जा रही है।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment