कैंटर और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौत
मोटरसाइकिल और कैंटर की भिड़ंत में इंद्राणी गार्डन के सामने एक युवक की मौत हो गई परिवार में मचा कोहिराम
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र सासनी के गांव रूहल के निवासी मृतक यशवंत प्रताप सिंह उर्फ डिंपी पुत्र शंकर पाल सिंह उम्र 25वर्ष , गांव व परिवार में सूचना पर मातम पसर गया और डिम्पी मोटरसाइकिल नम्बर एचआर 51वी 9451 अपने गांव से सासनी बाजार करने जा रहा था हाथरस की ओर से आ रहे कैंटर संख्या एचआर 38 यू 0137 ने इंद्राणी गार्डन के सामने डिंपी को टक्कर मार दी को जिसे देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी मोखे पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर कब्जे में ले लिया और डिंपी को मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ भिजवाया वहां डिंपी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर किया है
Post a Comment