*थाना हसायन पुलिस द्वारा 25000 रुपये का ईनामी शातिर अपराधी को मय एक चोरी की बाइक व एक तमंचा व 10 जिंदा कारतूस 315 बोर के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।*
आज दिनांक 3-4-2021 को थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह मय पुलिस टीम शांति व्यवस्था के लिए ड्यूटी पर थे। मुखबिर खास की सूचना पर नगला रति तिराहे के पास HS नम्बर 12A अभियुक्त ताज मुहम्मद उर्फ बसैया पुत्र कल्लू खां निवासी धुबई का इनामी अपराधी कही जाने की फ़िराक में था। पुलिस ने दविश दे कर नगला रति तिराहे पर करीब 4,40 पर सुबह गिरफ्तार कर जेल भेजा।अभियुक्त पर एक चोरी की प्रेशन प्रो, एक तमंचा, 315 बोर 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए।पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा। पुलिस टीम में SO मृदुल कुमार सिंह, सत्यभान सिंह, हरि चंद्र , अरविंद सिंह, योगेंद्र सिंह, राजेश कुमार, दीपक कुमार, तरुण कुमार थे।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment