वार्ड नंबर 14 में बसपा समर्थन प्रत्याशी मधु चौधरी ने चंदपा में किया जनसंपर्क, लोगों ने फूल माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर किया उनका स्वागत


 वार्ड नंबर 14 में बसपा समर्थन प्रत्याशी मधु चौधरी ने चंदवा में किया जनसंपर्क, लोगों ने फूल माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर किया उनका स्वागत

हाथरस: त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के जिला पंचायत सदस्य पद के लिए तमाम उम्मीदवारों ने अपनी पुरजोर ताकत झुकते हुए शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं। वही पंचायती चुनाव में हॉट सीट बनी हुई वार्ड नंबर 14 में बसपा समर्थन प्रत्याशी श्रीमती मधु चौधरी अपने समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार में लगी हुई है।

      इसी के साथ मधु चौधरी ने पति बबलू चौधरी व अन्य समर्थकों के साथ वार्ड के क्षेत्र चंदपा में चुनाव प्रचार किया। जहां चंदपा के लोगों ने फूल माला पहनाकर व काफिले पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। लोगों ने समर्थन देते हुए कहा कि बहन जी के नेतृत्व में जो भी प्रत्याशी लड़ रहे हैं हम उनके साथ हैं। वही श्रीमती मधु चौधरी के पति बबलू चौधरी ने चंदपा के अंबेडकर पार्क पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।




Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.