*बकायन में बिना अनुमति के जन सभा करने पर हुई कानूनी कार्यवाही रिपोर्ट दर्ज*
हाथरस हसायन बिना अनुमति के जनसभा का आयोजन करना, बिना अनुमति मतदाताओं को एकत्रित करना तथा लागू चुनाव आचार संहिता उलंघन करना, व कोरोना महामारी के नियमों का पालन न करना। त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर हसायन विकास खण्ड के गांव बकायन में बार्ड नम्बर 6 से एक पार्टी के नेताओं ने मांगे वोट श्रीमती सीता देवी पत्नी रोशन लाल पुत्र सरदार सिंह निवासी अडोली के खिलाफ निम्न धाराओं में हुई कानूनी कार्यवाही।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment