प्रेम विवाह करने के बाद प्रेमी जोडा पंहुचा एसपी कार्यालय, लगाई सुरक्षा की गुहार
हाथरस: हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के कस्बा लाढपुर की रहने वाली काल्पनिक नाम सपना ने पवन शर्मा नाम के युवक से अंतरजातीय विवाह किया था। अब महिला के परिवार के लोग उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं।पहले उन्होंने युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया और अब वह इन्हें परेशान करने में लगे हुए हैं। एसपी ऑफिस पहुंची सपना ने बताया कि उसने भाग कर शादी की थी।इससे मेरे घरवाले खुश नहीं हैं, वह बहुत नाराज हैं। उन्होंने पुलिस में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज करा दिया। जबकि वह अपनी मर्जी से घर से गई थी। उसने बताया कि उसके मायके वालों ने कुछ गुंडे लगा दिए हैं। जब वह थाने पर बयान देने जाती है तो उसे जान का खतरा बना रहता है। उसने बताया एसपी साहब के पास आज वह सुरक्षा के लिए आई है। यदि हमें सुरक्षा नहीं मिली तो मेरे घर वाले हमें मार देंगे।उसने यह भी कहा यदि हमें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उसके खुद के घर वाले ही होंगे।
Post a Comment