चेयरमैन आशीष शर्मा गांव सोखना में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में लिया भाग
हाथरस: शनिवार को पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा सीमा विस्तारित क्षेत्र ग्राम सोखना में आयोजित हो रही भगवत कथा का फीट काटकर आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सोखना के निवासियों द्वारा पालिका अध्यक्ष का दुपट्टा उढाकर व मालायर्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा भगवान से प्रार्थना की गयी कि हमारे नगर हाथरस को कोरोना जैसे भयंकर महामारी से बचायें, जिससे हमारा नगर सुरक्षित बना रहे और किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य सम्बंधी कोई परेशानी का सामना न करना पडंे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया कि सीमा विस्तारित क्षेत्रों में पालिका परिषद हाथरस द्वारा अपने सीमित संसाधनों से भरसक प्रयास कर विकसित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैं। यदि फिर भी किसी निवासी को समस्या का सामना करना पडता है तो वह पालिका परिषद हाथरस को अवगत करायें, पालिका उसका जल्द से जल्द उस समस्या का निराकरण करायेंगी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ ग्राम सोखना के गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।
Post a Comment