सिकंदराराऊ में एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग


 सिकंदराराऊ में एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

हाथरस: हाथरस की तहसील सिकन्दराराऊ में अलीगढ़ रोड ए पी एस स्कूल के सामने कान्हा फार्म हाउस के बराबर प्रिया प्लास्टीजऱ फैक्ट्री में  गत रात्रि 12:00 बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जब बैटरी की जाली बनाने वाली फैक्ट्री के अंदर एक महिला बाइक पुरुष  फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे तो जब घुटन सी पैदा हुई तो दोनों महिला पुरुष की आंख खुल गई देखा कि फैक्टरी के अंदर आग लग रही थी तुरंत महिला और पुरुष ने अपने मालिक को फोन से सूचना दी फैक्ट्री में आग लग गई है सूचना पर जब पहुंचे मालिक विष्णु कुमार वार्ष्णेय ने 112 नंबर पर सूचना दी कि मेरी फैक्ट्री में आग लग गई है घटना पर पहुंची 112 नंबर गाड़ी ने अपने आला अधिकारियों को सूचना दी की बैटरी की जाली वाले बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग रही है तो उच्च अधिकारियों ने फायर बिग्रेड स्टेशन अधिकारी हाथरस सीएफओ अरविंद कुमार को सूचना दी  कहा बैटरी की जाली बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई तो फायर ब्रिगेड स्टेशन अधिकारी सीएफओ अरविंद कुमार ने फायर ब्रिगेड कासगंज एटा अलीगढ़ हाथरस सिकंदराराऊ की पानी से भरी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई पहले से मौजूद  उप जिलाधिकारी अंजलि गंगवार पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह  क्राइम प्रभारी योगेंद्र कुमार मय पुलिस बल के साथ पहुंच गए और  आस-पास के गांव  कस्बे के अंदर हलचल मच गई  और  उस फैक्ट्री में  देखते ही देखते  आग ने विकराल रूप ले लिया बड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर  5 घंटे बाद आग पर काबू पाया उस आग से चारों तरफ से बंद फैक्ट्री का एक कमरा फट गया लोगों में  भगदड़ मच गई  जो फैक्ट्री का कमरा फट गया तो सीएफ हो अरुण कुमार ने जेसीबी मशीन के लिए  उपजिलाधिकारी महोदय से  कहां की जो कमरा फटा है उसके बाहर वाले कमरे के अंदर गैस बन रही है जेसीबी की जरूरत है तो उप जिलाधिकारी महोदय ने गत रात्रि  करीब  3:30 बजे नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ अधिशासी अधिकारी डॉक्टर बृजेश कुमार  को  फोन से सूचना दी कहां की जेसीबी मशीन की जरूरत है उसे भिजवा दीजिए बैटरी की जाली बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई है तो तुरंत अधिशासी अधिकारी डॉक्टर बृजेश कुमार ने जेसीबी मशीन भिजवा कर उस कमरे को तुड़बाया  जब कहीं जाकर  भीषण आग पर काबू पाया जब कहीं जाकर  उच्च अधिकारियों ने राहत की सांस ली । 


रिपोर्ट -- सुशील कुमार

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.