जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते लकड़ी माफिया लगातार कर रहे अवैध रूप से पेड़ों का कटान
शाशन के लाख प्रयासों बाबजूद लकडी माफिया हसायन में बेखौफ होकर अवैध रूप से हरे प्रतिबंधित पेड़ो का लगातार कटान कर रहे है,
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं लकड़ी माफिया बैखौफ निरंकुश लकडी काटते नजर आते है, ये तस्वीरें है हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंधौली की जहां अरमान और हसन नाम के लकड़ी माफियाओ के द्वारा पूरे हरे आम के पेड़ों के बाग को बेखौफ होकर काटा जा रहा है और जिम्मेदार इस ओर से बिल्कुल बेपरवाह नजर आते है।
रिपोर्ट -सुशील कुमार
Post a Comment