नयाबास रोड से दाऊजी मेला मार्ग अब महाराज दक्ष प्रजापति मार्ग नाम से जाना जाएगा, चेयरमैन आशीष शर्मा ने विधिवत पूजा कर प्रजापति समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हाथरस:पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री आशीष शर्मा द्वारा नयाबांस रोड से दाऊजी मेला मार्ग का नाम महाराजा दक्ष प्रजापति मार्ग का नामकरण किया गया। इस अवसर पर पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि दक्ष प्रजापति को अन्य प्रजापतियों के समान ब्रह्माजी ने अपने मानस पुत्र के रूप में उत्पन्न किया था। दक्ष प्रजापति का विवाह मनु स्वायम्भुव मनु की तृतीय कन्या प्रसूति के साथ हुआ था। दक्ष राजाओं के देवता थे। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि दक्ष के प्रजापति बनने के बाद ब्रह्मा ने उसे एक काम सौंपा जिसके अंतर्गत शिव और शक्ति का मिलाप करवाना था। उस समय शिव तथा शक्ति दोनों अलग थे। इसीलिये ब्रह्मा जी ने दक्ष से कहा कि वे तप करके शक्ति माता (परमा पूर्णा प्रकृति जगदम्बिका) को प्रसन्न करें तथा पुत्री रूप में प्राप्त करें तपस्या के उपरांत माता शक्ति ने दक्ष से कहा,मैं आपकी पुत्री के रूप में जन्म लेकर शम्भु की भार्या बनूँगी। जब आप की तपस्या का पुण्य क्षीण हो जाएगा और आपके द्वारा मेरा अनादर होगा तब मैं अपनी माया से जगत् को विमोहित करके अपने धाम चली जाऊँगी। इस प्रकार सती के रूप में शक्ति का जन्म हुआ। इस अवसर पर वहाॅ के निवासियों द्वारा कहा गया कि पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष द्वारा समाज के विशिष्ट, महापुरूषों के नाम पर मार्गों का नामकरण कर एक मिसाल पेश की जा रही हैं, यह कार्य पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं नहीं हो रहा है, पालिका परिषद के अध्यक्ष के इन प्रयासों की खुले दिल से जितनी प्रसंसा की जाये उतनी कम हैं। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ श्री अशोक गोला, व प्रजापति समाज के कई लोग उपस्थित थे।
Post a Comment