लाल दिग्गी स्थित प्राइमरी स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में जीर्णोद्धार कराने हेतु चेयरमैन आज शर्मा ने किया पूजन


 शासन से दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कायाकल्प आॅपरेशन के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के प्राईमरी विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराया जाना हैं। उपरोक्त शासन के निर्देशो के क्रम में नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा लाल डिग्गी स्थित प्राईमरी पाठशाला को माॅडल स्कूल में बदलने का निर्णय लिया गया। उपरोक्त विद्यालय में आज दि0 18.03.21 को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा किया गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शासन की नीति के अनुरूप नगर के सबसे पुराने प्राईमरी पाठशाला लाल डिग्गी को माॅडन स्कूल मंे परिवर्तित किया जायेगा। आॅपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत इस विद्यालय का चयन जिलाधिकारी की अनुमति से किया गया हैं, कार्य पूर्ण होने के पश्चात इस विद्यालय का भवन बहुत ही खूबसूरत हो जायेगा। शिलान्यास के समय विंद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री दिनेश दीक्षित द्वारा कहा गया कि पालिका परिषद द्वारा इस विद्यालय को माॅर्डन स्कूल में बदलने जाने का निर्णय सराहनीय है, तथा इस कार्य हेतु पालिका अध्यक्ष व जिलाधिकारी की जितनी प्रशंसा की जाये वह कम हैं। श्री दीक्षित द्वारा बताया गया कि यह विद्यालय भवन काफी पुराना हैं। आॅपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत इस विद्यालय भवन के पुर्न निर्माण से विद्यालय की सूरत व सीरत दोनों ही बदल जायेंगे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द, अवर अभियन्ता श्री एम0सी0 शर्मा, सहायक अभियन्ता श्री डम्बर ंिसह, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री संदीप भार्गव, श्री रामबाहुदर व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारीगणी व स्कूल के शिक्षव व स्टाॅफ उपस्थित थें।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.