बम बम भोले के जयकारों के साथ कांवड़ियों ने शिवालयों पर किया गंगाजल से अभिषेक
हाथरस: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्ति भाव से गंगा मैया से बम बम भोले के जय घोष करते हुए कावड़ लाये व शिव मंदिरों में गंगा जल से अभिषेक किया। साथ ही भक्तों ने जगह जगह चाय फल दूध खाना इत्यादि के स्टाल लगा के कावड़ियों की सेवा की। भक्तों का उत्साह बढ़ाने के लिए जगह जगह डी जे पर भजन चलाये गए।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment