हाथरस जंक्शन के गांव कुंण्डा में 25 बीघा सरसों के खेत में देर रात अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम


 हाथरस जंक्शन के गांव कुंण्डा में 25 बीघा सरसों के खेत में देर रात अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम


थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव कुंण्डा में 25 बीघा सरसों के खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग देर रात मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स साथ ही दमकल कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे  वही पीड़ित ने नरेंद्र पुत्र नरसिंह पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रात के करीब 10:00 बजे किसी व्यक्ति ने मेरे खेत में रखी 25 बीघा सरसों  में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी


देर रात जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची वहीं पुलिस ने दमकल कर्मचारियों को भी मौके पर बुला लिया आग पर काबू पाने की कोशिश की पर पूरी तरीके से सरसों जल चुकी थी वही गांव के लोगों ने भी आग बुझाने की काफी प्रयास किया पर आग पर काबू नहीं पा सके 


नरेंद्र ने फिलहाल थाने में लिखित तहरीर दे दी है जिसमें किसी अज्ञात युवक पर आग लगाने का आरोप लगाया है वही जंक्शन पुलिस मामले की जांच कर रही है

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.