हसायन हाथरस राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन कोतवाली हसायन के गांव सैगला में शराबी पति ने महिला को पीट पीट के किया लहूलुहान। महिला तंग आकर आयी हसायन थाने में दी तहरीर महिला का आरोप है कि पति आये दिन मार पीट करता है । समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ग्रामीणों व महिला के परिवारीजनों ने कराया परीक्षण।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment