हाजीपुर में बारात चढ़त के दौरान हुआ हादसा, बैंड टकराए हाईटेंशन लाइन से एक नाबालिग बैंड कर्मी की हुई मौत
हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव हाजीपुर में राधेश्याम के यहां उसकी बेटी की शादी थी जिसकी बारात अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र से आई थी देर रात जब बारातियों द्वारा द्वारा चढ़ाई जा रही थी तभी गांव में नीचे लटक रहे जर्जर हाईटेंशन लाइन के तारों से बैंड की गाड़ी टकरा गई जिसमें कई बैंड कर्मी झुलस गये वही एक नाबालिक 14 वर्षीय बैंड कर्मी हेमंत की करंट लगने से मौत हो गई एक अन्य कर्मी घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग बैंड़ कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही हैमन्त के परिजनों का आरोप है कि हमें नही पता था बैन्ड स्वामी बुलाकर लेगया था हम लोगों को रात्रि में पता चला था वही ग्रामीणो का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने विधुत विभाग को कयी बार अवगत कराया था लेकिन विधुत के कानों पर जूँ तक नही रैगी
Post a Comment