सिकंदराराऊ विधायक व सदर विधायक के बीच फीता काटते समय आपसी कहासुनी को लेकर हुई धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल होते ही चर्चा का विषय बनी
हाथरस: हाथरस जनपद के दोनों भाजपा विधायकों के बीच फीता काटने को लेकर होती खींचा तानी का वीडियो वायरल, आपको बता दें कि हाथरस से भाजपा सदर विधायक हरिशंकर माहौर और सिकंदरा राऊ से भाजपा के विधायक वीरंद्र सिंह राणा के बीच व्यपारी कल्याण बोर्ड के अध्य्क्ष रवि कांत गर्ग के सामने फीता काटने को लेकर खूब खींचा तानी हुई जिसका एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। योगी जी की पार्टी के दोनों विधायक अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड के सामने खूब अनुशासन तोड़ते दिखाई दिए।
Post a Comment