भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर सासनी में हुआ कार्यक्रम
सासनी: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष के उपरांत विकासखंड सासनी परिसर में महिला सशक्तिकरण का जनसैलाब देखने को मिला जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक हरिशंकर माहौर जिलाधिकारी रमेश रंजन जिला विकास अधिकारी आरबी भास्कर परियोजना निदेशक ए के मिश्र स्वेता दिवाकर क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता मंचासीन थे मंच से सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने सरकार की योजनाओं को जन जन तक खासकर महिलाओं तक पहुंचाना सरकार ने निभाया है श्वेता दिवाकर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी ने भी पार्टी और महिलाओं की जमकर तारीफ की सीओ सदर रुचि गुप्ता ने भी सुरक्षा को लेकर अपनी बात रखी महिलाओं के प्रति जिलाधिकारी ने महिला समूह को चेक वितरण किए और रोजगार सेवकों को सम्मानित किया गया सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment