रत्नेश चटर्जी ने गांव छोड़ा गड़ेउआ में काली मेला का किया शुभारम्भ
हाथरस: जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड नंबर 11 से भाजपा प्रत्याशी रत्नेश चटर्जी घोषित होने पर जगह-जगह उनका स्वागत किया गया है इसी बीच वार्ड नंबर 11 के गांव छोड़ा गड़े हुआ में होली पर्व के बाद हर वर्ष की भांति मां काली का मेला निकाला जाता है जिसका शुभारंभ रत्नेश चटर्जी ने किया। इस मौके पर चटर्जी ने बताया कि मैं हमेशा गांव के लोगों का आजीवन आभारी रहूंगा व मुझे भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्ड नंबर 11 से प्रत्याशी बनाया गया तो मैं वार्ड नंबर 11 की सम्मानित जनता की दिनरात सेवा करूँगा निष्ठा और ईमानदारी के साथ।
Post a Comment