श्री मारुती आई केयर पर शिवार्च फाउंडेशन की बैठक में हुआ विचार विमर्श


 रविवार को श्री मारुती आई केयर पर शिवार्च  फाउंडेशन की बैठक आहूत की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शिवार्च फाउंडेशन श्री ध्रुव शर्मा जी ने हाथरस जिले का जिला अध्यक्ष श्री विपुल लुहादिया या जी को घोषित किया तथा प्रदेश अध्यक्ष ने फाउंडेशन को आगे बढ़ाते हुए पूरे प्रदेश में कार्यकारिणी बनाकर समाज समाज हित मैं कार्य करते हुए उच्च शिखर तक पहुंचाने की अपील की जिसमें उन्होंने जिला अध्यक्ष विपिन लुहाडिया जी को कमान सौंपी तथा जिला अध्यक्ष जी को बुके व पटका पहनाकर फाउंडेशन की सदस्यता दिला कर जिला अध्यक्ष जी ने फाउंडेशन को जिले में कंधे से कंधा मिलाकर उच्च शिखर व समाज कल्याण के कार्य करने के लिए  आश्वस्त किया तथा जिले के महासचिव के रूप में आकाशी उपाध्यक्ष गगन शर्मा सचिव विशाल शर्मा मीडिया सचिव श्री विकास शर्मा जी को बुके देकर वह पटका पहनाकर जिम्मेदारियों की घोषणा की गई जिसमें सभी ने अपनी अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए वचनबद्ध हुए।


इस दौरान दीपेश वर्मा , प्रवीण वर्मा ,   खगेन्द्र शास्त्री जी , लव तौमर , राहुल शर्मा , शिव पाठक ,आदि सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।


अर्चित गौतम

प्रदेश मीडिया प्रभारी

शिवार्च फाउंडेशन

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.